Introduction

Introduction


ग्रामसखी योजना की 1 April 2023 शुरू की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को लाभ पहुंचाना है। ग्रामसखी योजना के अंतर्गत महिलाओं को रोजगार दिया जायेगा साथ ही साथ महिलाएं बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट गांव के हर घर तक बैंकिंग सुविधाएँ पहुचायेंगे। ग्रामसखी योजना इसके लिए लाभार्थी महिलाओं को 3 हजार रूपये हर महीने दिए जायेंगे। ग्रामसखी योजना में 5 हजार 800 महिलाओं को रोजगार प्रदान करेगी। जो भी महिला इस योजना में आवेदन करेगी उन्हें कमीशन व डिवाइस खरीदने के लिए 50 हजार रूपये भी दिए जायेंगे।

ग्रामसखी योजना 2023

इस योजना में सारा लेन-देन डिजिटल माध्यम से होगा। Gramsakhi Yojana 2023 में जो भी महिलाएं नियुक्त की जाएँगी उनका काम बैंकिंग सुविधाओं को लोगो के घर-घर तक पहुंचाना होगा।

इस योजना के लिए महिलाओं के पास आवेदन के लिए कुछ निर्धारित पात्रता होनी भी आवश्यक है, यदि आप इन सब पात्रताओं को पूरा करते है तो महिलाएं ग्रामसखी योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना में आवेदन करने के लिए ग्रामसखी पोर्टल एवं मोबाइल एप्प लांच किया है आपको एप्प व वेबसाइट माध्यम से ही आवेदन करना होगा। ।

यहाँ भी देखें ---
  • उम्मीदवार ध्यान दे इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाएं ले सकती है, पुरुष आवेदन के पात्र नहीं होंगे। ग्रामसखी योजना के अंतर्गत ग्रामीण वर्ग की महिलाएं ही आवेदन के पात्र होंगी। और महिलाएं जिस ग्राम पंचायत के लिए आवेदन करेंगे उसी ग्राम पंचायत के निवासी होने चाहिए।
ग्रामसखी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता –

जो भी महिलाएं इस योजना में आवेदन करना चाहती है वे उन लोगो के पास आवेदन के लिए पात्रता होनी आवश्यक है –
  • 1. उम्मीदवार महिलाएं उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होने चाहिए।

  • 2. महिला आवेदक दसवीं पास होनी चाहिए।

  • 3. महिला बैंकिंग सेवाओ को समझ सके।

  • 4. उम्मीदवार महिलाएं पैसो का लेन-देंन करने में सक्षम होनी चाहिए।

  • 5. नियुक्त महिला को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए।

  • 6. ग्रामसखी योजना के अंतर्गत उन महिलाओं को नियुक्त किया जायेगा जो बैंकिंग के काम-काज को समझ सके और पढ़ -लिख सके।
ग्रामसखी योजना का कार्य –
  • 1. जनधन सेवाएं

  • 2. लोगो को लोन मुहैया कराना

  • 3. ग्रामसखी का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर -घर जाकर जमा व् निकासी करवाना है।

  • 4. स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना है।
ग्रामसखी योजना से कुछ महत्वपूर्ण बिंदु –
  • ♦ इस योजना में ग्रामसखी को अपने ही गांव में रोजगार के अवसर दिए जायेंगे।

  • ♦ ग्रामसखी योजना के अंतर्गत 58 हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

  • ♦ इस रोजगार में चुनी गयी चुनी इन महिलाओं को 3 हजार प्रतिमाह की राशि दी जाएगी। जिससे की महिला आसानी से अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकती है।

  • ♦ इन महिलाओं की जिम्मेदारी अपने क्षेत्र के गावों में जाकर लोगो को जागरूक करना है।

  • ♦ योजना में नियुक्त महिलाओं को प्रत्येक लेन-देन पर भी कमीशन देगा। यानी की अब ग्रामसखी योजना से जुडी महिलाओं को सैलरी से अतिरिक्त भी पैसे मिलेंगे।

  • ♦ इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा।

S.No. Present Composition Of Board Designation
1 Mr. Vinay Kumar Mishra Chairperson
Nominee
2 Mrs. Sumita Mishra Member
Respective Members
3 Mr. Shahrooph Shah Member
4 Mr. Yogesh Chahar Member
5 Mr. Ramandeep Singh Member
6 Mr. Dherandra Kumar Singh Member
7 Mrs. Anita Kasnia Member
7 Mrs. Komal Member